उप-जिला प्रमुख

प्रथम उप जिला प्रमुख : तेजारामजी सीरवी

श्री तेजारामजी हाम्बड़ का जन्म गांव जेतपुरा तहसील मारवाड़ जंक्सन जिला पाली में 5 फरवरी 1952 को श्रीमती केसीबाई की कोख से हुआ । आपके पिताजी का नाम श्री केनारामजी हाम्बड़ था । जो एक साधारण किसान थे । आपकी प्राथमिक शिक्षा देवली आउवा में हुई जहा आप आठवीं तक पढ़े । उसके बाद आपने दसवीं की ओपन परीक्षा दी । उसके बाद आप बिजनेस से जुङ गये । आपकी शादी सन् 1973 मे चौधरियों की ढाणी मे खेतारामजी चोयल की पुत्री दाकूबाई के साथ हुयी । जो देवली आउवा पंचायत में आता है । आपके सफल दाम्पत्य जीवन में तीन पुत्री सुन्दर, मन्जु, रेखा व दो पुत्र सुरेश, दिनेश है । आप सन् 1977 को जनता दल पार्टी से जुङे और राजनीतिक जीवन की शुरुआत की । आप सन् 1980 को भारतीय जनता पार्टी से जुङे व आपको काकू खंगारसिह जी का साथ मिला । आपने प्रथम चुनाव खिवाङा के वार्ड पंच के चुनाव में उतरे और आप निविरोध चुने गए । उसके बाद आपने सन् 1987 में जिला परिषद का चुनाव लङा और आप निविरोध उप जिलाप्रमुख पद चुने गये । आपका‌ जिला प्रमुख का कार्यकाल 1987 से 1995 तक रहा । आप सन् 1990 में कृषि मंडी रानी के सदस्य भी रहे । आपने सन् 1990 मे अकाल राहत समिति देसूरी के सदस्य भी रहे । उसके बाद आप सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय खिवाङा में अध्यापक अभिभावक पद पर कार्यरत रहै । आपका अध्यापक अभिभावक का कार्यकाल 1996 से 2008 तक रहा । आप भारतीय जनता पार्टी से पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर रहे । जिसमें आपका कार्यकाल 2003 से 2008 तक रहा । आप मारवाड़ विधानसभा क्षेत्र से सन् 2012 में प्रथम B.L.A (बूथ लेवल प्रभारी) भी रहे । आप खिवाङा में C.L.G सदभावना बैठक सदस्य भी रहे । जिसकी अध्यक्षता पुलिस अधिकारी करते है । आपने राजनीती के साथ-साथ सीरवी समाज में भी अहम पद पर सेवा दी । सीरवी समाज डायलाना धाम में आप सन् 1987 से 2001 तक आप कोषाध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद भी रहे । आप अखिल भारतीय सीरवी महासभा में सरक्षंक के पद पर भी रहै है । वर्तमान में आप खिवाङा व्यापार मंडल के अध्यक्ष पद पर कार्यरत हैं ।

पुर्व उपजिला प्रमुख श्री भीकाराम जी अगलेचा

सीरवी समाज के युवा नेता, हंसमुख, मिलनसार एवं सेवाभावी श्री भीकाराम आगलेचा का जन्म 31 जुलाई 1974 में ग्राम-बिलावास के साधारण किसान श्री चिमनारामजी के घर माता श्रीमती टीपूबाई की कोख से हुआ। शुरूं से शिक्षा में अव्वल रहने वाले श्री आगलेचा ने सन्‌ 1997 में लाचू कॉलेज, जोधपुर से फोरमेसी में डिप्लोमा किया एवं जय नारायण व्यास विश्व विद्यालय, जोधपुर से 1998 में बी.एससी. की डिग्री हासिल की। आपने सन 1999 में जोधपुर में ‘श्री आईजी मेडिकल’ नामक स्वयं का व्यवसाय शुरू किया। सन्‌ 2000 में आपकी शादी श्रीमती गीता पुत्री बरदारामजी परिहार (खारची) के संग हुई। शिक्षा एवं खेल में अग्रणी श्रीमती गीता ने कबड्डी में राज्य स्तर पर खेल में मेडल जीते आप उन काबिल बेटियों में हैं, जिनसे युवा वर्ग खूब प्रभावित हो रहा है इन्होने अपने परिश्रम से महिला कबड्डी को एक नया आयाम देने की कोशिश की, साथ ही कई युवतियों में कबड्डी के प्रति दिलचस्पी भी बढ़ा दी हैं। 2000 में बी.ए.बी.एड. तथा सन्‌ 2002 में एम.ए. (अर्थशास्त्र) की डिग्री हासिल की। आपके सफल दाम्पत्य जीवन में दो पुत्र अंकित (16 वर्ष) एवं जय (10 वर्ष) के हैं। श्रीमती गीता ने पंचायत चुनाव 2004 में पंचायत समिति सोजत से पंचायत समिति सदस्य का चुनाव लड़ा एवं विजयी श्री हासिल की थी। अफसोस है कि आप मात्र 3 मतों के अन्तर से प्रधान बनने से रह गयी।श्री भीकाराम जी अगलेचा ने राजनीति में प्रवेश ग्राम पंचायत बिलावास के सरपंच का चुनाव प्रथम बार लड़कर विजय श्री हासिल की आपने अपने सरपंच काल में अतिक्रमण हटाना एवं एनीकट बनाना, रास्ता चौड़ा कर वृक्षारोपण करना इत्यादि जनोपयोगी महत्वपूर्ण कार्य किये। पंचायत चुनाव 2010 में आपने जिला परिषद सदस्य का चुनाव वार्ड नंबर 2 कांग्रेस पार्टी से लड़ा एवं 139 मतों से कांटे की टक्कर से विजय श्री हासिल की। एक कहावत है की भाग्यशाली लोगों को भगवान छप्पर फाड़कर देता है। आप पाली जिले के उप जिला प्रमुख निर्विरोध निर्वाचित हुए। उप जिला प्रमुख पद पर रहते हुए आपका सपना था कि युवा वर्ग ज्यादा से ज्यादा राजनीति में आये और आपका भी प्रयास रहा। युवा वर्ग को राजनीति से जोड़ना। आप दोनों पति-पत्नी उच्च शिक्षित होने के कारण आपका प्रमुख उद्देश्य शिक्षा के क्षेत्र में विशेषकर नारी शिक्षा में जागृति लाना है। अपने राजस्थान में अकाल के समय में पेयजल, चारा, गोशाला अनुदान एव ज्यादा से ज्यादा एनीकट निर्माण तालाबों -नाडियों की खुदाई तथा प्रधानमंत्री सड़क योजना में गांवों को सड़कों से जोड़ना आपकी प्राथमिकता रही

राजनैतिक जीवन सफर :- राजनैतिक पार्टी – कांग्रेस – प्रथम चुनाव – सरपंच ग्राम पंचायत बिलावास,2004-2009 प. समिति सोजत (पाली) द्वितीय चुनाव – सदस्य, जिला परिषद, पाली, 2009-2015 एवं निर्विरोध उपजिला प्रमुख, जिला परिषद, पाली के पद पर कार्य करने का अनुभव/ प्रभारी सचिव-जिला बाड़मेर, राजस्थान,अध्यक्ष – किसान कांग्रेस ब्लॉक, सोजत (2005-2009), पाली जिला चुनाव चयन समिति, नगर पालिका चुनाव -2015, ब्लॉक निर्वाचन अधिकारी ( BROs) शेरगढ, जिला, जोधपुर, प्रदेश कांग्रेस संगठनात्मक चुनाव 2017

सामाजिक गतिविधियाँ – अध्यक्ष – अखिल भारतीय सिरवी महासभा, परगना समिति, सोजत – 2016 से कार्यरत।, सचिव :- अखिल भारतीय सिरवी महासभा 2013 – 2017, मेंबर सीरवी परगना समिति, सोजत – 2010-2015, मेंबर श्री बिलावास गौशाला, बिलावास

अभिरुचि :- समाज में शिक्षा के प्रति जागृति का संचार करना एवं जरूरतमंद व्यक्ति की सहायता करना एवं युवाओं को कांग्रेस विचार से जोडना।

विचार – प्रदेश में रचनात्मक एवं सकारात्मक राजनीति का माहौल तैयार करना। कांग्रेस सरकार की जन कल्याण कारी योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाना एवं राहुल गाँधी के विचारों को आमजन तक पहुँचाना। देश व प्रदेश के विकास में युवा शक्ति की सक्रिय भागीदारी को प्रोत्साहित करना |

पूर्व उप जिला प्रमुख श्री गुणारामजी सोलंकी

श्री गुणाराम सोलंकी का जन्म 1 जनवरी 1964 को पाली जिले के जैतारण तहसील के ग्राम देवरिया के बेरा बिल्दा पर हुआ आपके पिताजी का नाम श्री चतुराराम जी एवं माता का नाम केसरी बाई है। आपने 1982 में ब्यावर कॉलेज से बीकॉम की डिग्री हासिल की पढ़ाई छोड़ने के बाद आपने समाज सेवा एवं राजनीति को अपना कार्यक्षेत्र बनाया आप ग्राम पंचायत देवरिया के उप सरपंच एवं सरपंच पद को सुशोभित कर चुके हैं। सरपंच पद पर रहते हुए अपने ग्राम देवरिया में विकास के कई कार्य संपन्न करवाए थे पंचायती राज चुनाव 2000 में आप भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के रूप में पंचायत समिति जैतारण के उपप्रधान पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए थे, जो आप की लोकप्रियता, सरल स्वभाव, मिलनसारीता का परिचायक है। उपप्रधान पद पर रहते हुए आपने ग्रामों का विकास, गरीब, मजदूर, किसान की तत्परता से समर्पित सेवा की। इस बार पंचायती राज चुनाव 2005 में आपने जिला परिषद के वार्ड संख्या 32 से भाजपा के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ा एवं वार्ड से चुनाव जीतने के साथ ही भाजपा के बहुमत के साथ बुद्धिजीवियों द्वारा आपके उप जिला प्रमुख बनाए जाने के कयास लग गए जो सच भी था। पार्टी के प्रति वफादारी, सच्चे सेवक की सेवा भावना, सांसद श्री पुष्पजी जैन, विधायक सुरेन्द्र जी गोयल,पूर्व जिला प्रमुख चेतराराम जी बर्फा, पूर्व खारची विधायक केसाराम जी काग, एवं राज्य स्तरीय पार्टी पदाधिकारियों मैं अच्छी पैठ का ही नतीजा रहा है कि पाली जिले का जिला प्रमुख का अनुसूचीत जाति के लिए आरक्षित होने के बाद सबसे बड़ा जिला स्तरीय पद ‘उप जिला प्रमुख’ पद आपको नसीब हो पाया जिसके आप सच्चे हकदार भी थे इस महत्वपूर्ण पद पर आसीन होकर आपने अपने ग्राम देवरिया, तहसील जैतारण एवं सीरवी समाज का नाम रोशन किया है। इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर आपको अखिल भारतीय सीरवी महासभा, सीरवी नवयुवक मंडल राजस्थान, सीरवी नवयुवक मंडल परगना समिति जैतारण, रायपुर, सोजत, बिलाड़ा एवं सीरवी संदेश पत्रिका परिवार तहेदिल से हार्दिक बधाई देता है। समाज के प्रति आपका गहरा लगाव है। आप बोलो और युवाओं सबके प्रिय हैं। आप वर्तमान में जैतारण परगना समिति के अध्यक्ष पद पर हैं। समाज सेवा के लिए सदैव तत्पर रहने वाले इस युवा साथी का सपना है कि समाज में संगठन की भावना हो वर्तमान में कुछ लोग पद लोलुपता के कारण समाज में महासभा के नाम से बिखराव पैदा कर रहे हैं। उस पर रोक लगानी चाहिए तथा सभी समाज वासियों के योगदान से एक प्रभावशाली एवं मजबूत संगठन बनाना चाहिए जो वास्तव में ही समाज में सुधार की गंगा बहा सके समाज में संगठन का नाटक एवं डोंग नहीं होना चाहिए समाज में आज जो बालविवाह, अफीम प्रथा, शराब का प्रचलन, खर्चीली मृत्यु भोज प्रथा, पनपति दहेज प्रथा इत्यादि पर रोक तभी लगाई जा सकती है, जब समाज में प्रभावशाली महासभा हो। समाज में युवा वर्ग में समाज के सामाजिक धार्मिक एवं राजनीतिक कार्यों में जागरूकता हो जागरुक व्यक्ति ही कुछ हासिल कर सकता है आप स्वयं भी एक परिश्रमी किसान है प्रगतिशील सच्चे कर्मयोगी, मिलनसार, सरल स्वभाव, नेक, निर्भीक इस नेता से समाज को काफी आशाएं हैं। उप जिला प्रमुख पद पर निर्वाचित होने पर सीरवी समाज आपसे बहुत उम्मीदें लगा रहा है आपका सफल एवं सबल मार्गदर्शन पाकर समाज नई करवटें लेगा।

 

COPYRIGHT

Note:- संस्थापक की अनुमति बिना इस वेबसाइट में से किसी भी प्रकार की लेखक सामग्री  की नकल या उदृघृत किया जाना कानून गलत होगा,जिसके लियें नियमानुसार कार्यवाही की जा सकती है।

Recent Posts