प्रधान

पूर्व प्रधान श्री मल्लारामजी चोयल

सौभाग्य न सब दिन सोता है, देखें आगे क्या होता है।  विपदाएँ दूध पिलाती है, तो मानव श्रम व्यर्थ न खोता है। सन 1981 में सनातन धर्म राजकीय महाविद्यालय ब्यावर के प्रेसिडेन्ट पद से शुरू हुआ राजनीति का यह सुहाना सफर, सन 1984 के लोकसभा चुनाव में हाथी मेरे साथी के नाम पर सम्पूर्ण सीरवी समाज में अपने नाम का डंका बजाने वाले सदाबहार युवा नेता श्री मल्लाराम जी चोयल का जन्म 3 अक्टूबर 1957 को ग्राम बिरोल के बन्दिया बवेरा पर एक साधारण किसान श्री खंगाररामजी चोयल के घर पर माता श्रीमती सुन्दरबाई की कोख से हुआ। बाल्याकाल से ही मेघावी एवं नेतृत्व करने की क्षमता के कारण सन 1974 में राजकीय माध्यमिक विद्द्यालय जैतारण के प्रेसिडेन्ट रहे एवं अपनी शिक्षा में निरंतर प्रगति करते हुए सन 1981 में सनातन धर्म महाविद्यालय ब्यावर से एम्. कॉम. की डिग्री ली। आप शिक्षा के साथ आप समाज सेवी एवं एक अच्छे खिलाडी भी रहे हैं। सन 1979 में आप ब्यावर कॉलेज के बेस्ट ऐथेलेटिक भी रहे हैं। शुरू से ही आर. एस. एस. से जुड़े एवं 1978 में ओ.टी.सी. उर्तीण की। आप विद्यार्थी परिषद ब्यावर के नगर अध्यक्ष भी रहे हैं। एन. सी.सी. में सी सर्टिफिकेट प्राप्त एवं सीनियर अंडर ऑफिसर भी रहे। सन 1984 में लोकसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याक्षी के रूप में चुनाव चिन्ह हाथी चुनाव लड़ा और 35 हजार मत प्राप्त कर पुरे भारत वर्ष में 30वे एवं राजस्थान राज्य में दूसरे स्थान पर रहे। सन 1989 में ग्राम पंचायत बिरोल के सरपंच पद पर 581 मतों से विजयी रहे। सन 1992 में क्रय-विक्रय-विक्रय सहकारी समिति बिरोल सदस्य एवं जैतारण क्रय-विक्रय सहकारी समिति से अध्यक्ष निर्वाचित हुए। 1995 में पुनः आप ग्राम पंचायत बिरोल के सरपंच चुने गये तथा जैतारण-बिरोल तक डामर सड़क का निर्माण कराया तथा जन सहयोग से पातुस मोड़ हटाने का सराहनीय कार्य किया तथा माता नाड़ी स्कूल सेक्शन करवायी एवं शाला भवन का निर्माण कराया एवं मालपुरिया तक रोड बनवायी। आप कृषि उपज मंडी, जैतारण के अध्यक्ष भी रहे। सन 1998-99 में जैतारण विधान सभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव भी लड़ा। आप भारतीय जनता पार्टी से भाजपा मंडल अध्यक्ष, पंचायत राज प्रकोष्ठ के पाली जिलाध्यक्ष एवं पंचायत राज प्रकोष्ठ में प्रदेश मंत्री तथा भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के विशेष आमंत्रित सदस्य भी रहे। सन 2005 में कृषि उपज मंडी समिति जैतारण रायपुर के अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए। सन 2010 में हुए पंचायत चुनाव में आपने जैतारण पंचायत समिति के वार्ड संख्या 20 से चुनाव लड़ा तथा स्वजातिय मतों की संख्या कम होते हुए भी आपकी स्वच्छ छवि के कारण विजयी रहे तथा मारवाड़ की प्रसिद्द कहावत 9 का 13 करना को चरितार्थ करते हुए पंचायत समिति जैतारण के प्रधान निर्वाचित हुए। पंचायत राज चुनाव 2010 में प्रधान पद पर निर्वाचित होने वाले एकमात्र सीरवी बंधु श्रीमान मल्लारामजी चोयल की पहली प्राथमिकता व्यक्तिगत लाभ की योजना एवं बी.पी.एल. परिवारों पर विशेष प्राथमिकता से कार्य करना है। पेयजल योजना, गौशाला अनुदान, प्रधान मंत्री, सड़क निर्माण योजना इत्यादि पर विशेष ध्यान देना। प्रवासी बंधुओं के लिए आपका विशेष संदेश है प्रवासी बन्धुगण मारवाड़ में अपनी सम्पति की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दें। सीरवी-संदेश पत्रिका ने सम्पूर्ण भारतवर्ष में सीरवी जाती का नाम उजागर किया है तथा समाज के संगठन में अपनी महती भूमिका निभायी है। आपका विवाह बाल्यकाल में ही श्रीमती नाथीदेवी काग देवरिया के संग हुआ। आपके दो पुत्र श्री ओमप्रकाश एवं रविश जिनका तमिलनाडु में व्यवसाय है। आपके 2 पुत्रियां सुमन एवं रेखा है। आपके एक पुत्र पुष्पेन्र्द एवं दो पोत्रियाँ मनीषा एवं वन्दना है।

Recent Posts