सीरवी समाज की जनसंख्या

सीरवी जनसंख्या का वितरण -1999 आंकड़ा

राजस्थान मे सीरवी जाति के लोग जोधपुर, पाली, भीलवाड़ा, राजसमंद (मारवाड़ व मेवाड़) मुल निवासी के रुप मे निवास करते हे । सन् 1931 की अन्तिम जातिवार जनगणना के अनुसार यहाँ 53611 सीरवी निवास करते थे। सीरवी जाति द्वारा 1999 में एक सामाजिक स्तर पर जनगणना की गयी । इस जनगणना के अनुसार सीरवी मुल निवासी के रुप में राजस्थान की 16 पंचायत समितियों और जोधपुर तथा पाली शहर में निवास करते है। ये पंचायत समितियां बिलाड़ा, लूणी, पाली, रोहट, सोजत, मारवाड़-जक्शन, रायपुर, जैतारण, बाली, रानी, सुमेरपुर, देसुरी, सहाड़ा, खमनोर, राजसमन्द तथा रेलमगरा है, जो की जोधपुर, पाली, भीलवाड़ा, राजसमन्द जिलों के अन्तर्गत आती है। समस्त 16 पंचायत समितियों के कूल 1592 गांवों में से 373 गांवों में सीरवी निवास करते हैं।1999 की सीरवी जाति की सामाजिक जनगणना के अनुसार राजस्थान में कुल 2,16,102 सीरवी जनसंख्या निवास करती है। इनमें पुरुष जनसंख्या 1,12,987 (52.28 प्रतिशत) तथा महिला जनसंख्या 1,03,115 (47.72 प्रतिशत) है। ‘मारवाड़ जक्शन’ सीरवी जाति जनसंख्या की दृष्टि से ‘प्रथम’ स्थान पर है। जहाँ कुल सीरवी जनसंख्या का 22.29 प्रतिशत निवास करती है। इसकी अनुगामी पंचायत समितियां सोजत, रानी, बिलाड़ा व रायपुर में सीरवी जनसंख्या का प्रतिशत क्रमशः 17.44, 12.31, 10.26, व 9.52 प्रतिशत है। सबसे कम सीरवी जनसंख्या वाली पंचायत समिति मारवाड़ में ‘रोहट’ (0.5) तथा मेवाड़ में ‘राजसमन्द व खमनोर’ है। जहाँ सीरवी जनसंख्या का मात्र 0.01 तथा 0.04 प्रतिशत निवास करते हैं।

पुरुष जनसंख्या –
राजस्थान राज्य में 2,16,102 सीरवी जाति के लोग 1999 के अनुसार आवासित है। जिसमें से 1,12,987 (52.28 प्रतिशत) पुरुष है। सर्वाधिक पुरुष जनसंख्या प्रतिशत ‘खमनोर’ में 56.82 प्रतिशत है। इसका अनुसरण करने वाली पंचायत समिति राजसमंद, सहाड़ा, बाली, रोहट है। जिनकी कुल जनसंख्या का पुरुष प्रतिशत क्रमशः: 55.56, 53.98, 53.79 तथा 53.72 है । अर्थात मारवाड़ की अपेक्षा मेवाड़ में पुरुष प्रतिशत अधिक है सबसे कम पुरुष प्रतिशत ‘पाली शहर’ में 48.45 प्रतिशत रहा । कुल 100 प्रतिशत पुरुषों में से मारवाड़ जंक्शन, सोजत, रानी व बिलाड़ा में क्रमश: 22.23, 17.43, 12.22 व 10.28 प्रतिशत पाया गया । सबसे कम राजसमन्द में 0.01 प्रतिशत पुरुष है।

महिला जनसंख्या –
1999 के अनुसार राजस्थान में सीरवी जाति की जनसंख्या में 1,03,115 (47.72 प्रतिशत) महिला जनसंख्या है सर्वाधिक महिला जनसंख्या प्रतिशत ‘पाली शहर’ में 51.55 प्रतिशत है। इसका अनुसरण करने वाले क्षेत्रों रेलमगरा, रायपुर, जैतारण, जोधपुर शहर का महिला प्रतिशत क्रमशः 50.81, 48.59, 48.23 व 48.11 है। सबसे कम महिला जनसंख्या प्रतिशत खमनोर में 43.18 प्रतिशत पायी गयी । कुल 100 प्रतिशत महिला सीरवी में से मारवाड़-जंक्शन, सोजत, रानी व बिलाड़ा मे क्रमशः 22.13, 17.45, 12.39 व 10.24 प्रतिशत निवास करती है। सबसे कम ‘राजसमन्द’ मे 0.01 प्रतिशत महिलाएं हैं।

 

Note:- संस्थापक की अनुमति बिना इस वेबसाइट में से किसी भी प्रकार की लेखक सामग्री  की नकल या उदृघृत किया जाना कानून गलत होगा,जिसके लियें नियमानुसार कार्यवाही की जा सकती है।

Recent Posts